लड़कियों को Respect देनी चाहिए, Line तो बिजली वाले भी देते हैं..!!
sureshjain.com2024-03-20T11:21:50+05:30
ज़िंदगी की धूप-छाँव में, संघर्ष है, सफ़र है, जीने का अद्भुत अंदाज़ है।
sureshjain.com2024-03-19T11:27:15+05:30
जिन्हें आप पसन्द करते हैं, उनका बूँद भर भी आपको सागर नज़र आता है ; जो आपको पसन्द करते हैं, उनका सागर भी आपको बूँद बराबर लगता है।
sureshjain.com2024-03-19T15:18:01+05:30
सबके अपने सत्य हैं, सबके अपने झूठ। कोई कहता लाभ इसे, तो किसी को लगती लूट। सबके अपने कष्ट हैं, सबकी अपनी जंग। कोई कभी टूट जाता है, कोई हो जाता तंग। सबकी अपनी मान्यता, सबका निज विश्वास। कोई कभी दूर हो जाता, और कोई आता पास। समय समय की मित्रता, समय समय की फूट। कोई कभी रूठ जाता है, और कोई जाता टूट। हित साधो तो मित्रता, ना साधो तो फूट। रूठा कभी मान जाता है, और अपना जाता टूट। जिसमें ‘मैं’ का फ़ायदा, ‘मैं’ का है नुक़सान। ‘मैं’ का बढ़ता मान देखकर, ‘मैं’ की जलती जान॥ आशुतोष राना
sureshjain.com2024-03-19T11:12:55+05:30
जब भी तुमको देखती हूँ तुम्हें ख़ुद को देखते हुए पाती हूँ मेरी नज़रों में तुम नज़र आते हो तुम्हारी नज़रों में, मैं नज़र आती हूँ
sureshjain.com2024-03-19T11:11:32+05:30
उसे पता ही नहीं इंतजार का मतलब क्योंकि मैं उसके पास कभी देर से गयी ही नहीं
sureshjain.com2024-03-19T11:10:27+05:30
अपने मन और आत्मा से कर्म करें, और प्रेम करें तो जीवन आनंदित हो जाएगा !
sureshjain.com2024-03-19T11:09:09+05:30
जीवन को बहुत क़रीब से देखने के बाद अब मैं हमेशा तैयार रहता हूँ, जो छूटना है छूटे, जो टूटना है टूटे, मैं अपने दोनों हाथों को हमेशा खुला रखता हूँ, जिसका जब तक मन करे अपना हाथ इन हाथों पर धरे या इन हाथों को पकड़ा रहे और जब इच्छा हो या मन भर जाए तो निकल जाए, मैं अब अपनी मुट्ठी कभी बंद नहीं करता, मैं अब कुछ भी नहीं पकड़ता
sureshjain.com2024-03-19T10:13:06+05:30
ईमानदारी से काम करने वालों के शौक़, भले ही पूरे ना हों पर नींद ज़रूर पूरी होती है !!!


