उस की तस्वीर हटाये तो ज़माना गुज़रा
फिर भी दीवार से तस्वीर का साया न गया...
sureshjain.com2024-04-27T12:03:08+05:30
सुनसान रास्तों पर भी ,
ज़िंदगी ख़ुशगवार लगती है ,,
जब मौजूद हो कुछ भटके हुए साये ,
लाजवाब बेशुमार लगती है ,,
भीड़ थी आसपास बहुत कि
उलझनें और उलझ गई ,,
इसलिए ...छोड़ दिया सब कुछ ,,
अब ना कोई जीत , ना कोई हार लगती है ...
sureshjain.com2024-04-27T12:01:22+05:30
लम्बा धागा और लम्बी जुबान
केवल समस्याए ही देते है,,
इसलिए धागे को लपेटकर और
जुबान को समेटकर रखना ही उचित है..."!!
sureshjain.com2024-04-27T11:55:22+05:30
मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना
sureshjain.com2024-04-27T11:54:34+05:30
घर का बटवारा मंजूर मुझे
दिलों का #बंटवारा कभी ना हो...!!
धन दौलत सब बाट लो लेकिन
रिश्तो में इंसानियत की कमी ना हो..!!
दूरी हो चाहे कितनी लेकिन
दिल की दूरी ना कभी ना हो..!!
दुख दर्द देख कर दूजे का
ऐसा ना हो… तेरी आंखों में नमी न हो..!!
sureshjain.com2024-04-26T12:26:51+05:30
लोग हालचाल तक पूछना छोड़ देते हैं
जब पता चल जाता है कि आप पैसे की
वज़ह से असहाय और लाचार हो गए हों...


