sureshjain.com2024-08-28T14:50:46+05:30
फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं !
sureshjain.com2024-08-28T15:16:21+05:30
यादों के सिलसिले
कभी छूटे ही नहीं
भूल तो गए हम सब
पर तुम्हें भूले ही नहीं…
sureshjain.com2024-08-27T17:26:11+05:30
मरना यहाँ बहुत है आसान ज़िन्दगी जीना है हिम्मत का काम हथियार रख मैदान छोड़ना है आसान संघर्ष पथ पर चलना है हिम्मत का काम रोते रोते बिखरना और टूट जाना है आसान मुस्कुराते हुये गिरना और संभलना है हिम्मत का काम मरना यहाँ बहुत है आसान ज़िंदगी जीना है हिम्मत का काम
sureshjain.com2023-07-06T22:23:27+05:30
खुदा से कहां कुछ छिपा है कभी मोहतरमा,
मैं तुमसे दूर हुआ इसमें भी रजा उसी की थी..!!
sureshjain.com2024-08-28T14:42:12+05:30
हजारो विकल्प होते हुए भी,
"किसी एक पर अडिग रहना ही " प्रेम " है।
sureshjain.com2023-07-06T22:19:18+05:30
कोई ऐसी कला, कोई विधा, कोई शब्द, कोई गुण कोई आचरण बना ही नही जिससे कोई भी अनमना न हो, जिससे किसी को भी शिकायत न हो.
sureshjain.com2023-10-17T12:04:14+05:30
उस दिन पर लानत भेजता हूं.. जिस दिन पहली बार देखा था तुझे..!!
sureshjain.com2024-08-27T16:07:56+05:30
चले जाना चाहता हूँ बहुत दूर... जहाँ कोई भी न हो! चले जाना चाहता हूँ उन बर्फीली पहाड़ियों के अनज़ान सफ़र पर जिसका कोई अंत न हो! मैं ख़ुद को भी भूल जाना चाहता हूँ! परिन्दों की तरह सब कुछ छोड़ आसमां में उड़ना चाहता हूँ!
sureshjain.com2024-08-28T13:22:42+05:30
ये लड़कियाँ भी ग़ज़ब ढाती है, मुझसे एकेले में मिलने बग़ैर दुप्पते के आती
sureshjain.com2023-11-12T03:12:03+05:30
रात चाहे कितनी भी काली क्यूं न हो मन में रोशनी का दिया जलाया जा सकता है उम्मीद के दीपों से सजाकर घर अपना आमवस को पूर्णमासी बनाया जा सकता है..!
sureshjain.com2023-12-17T19:52:05+05:30
प्रेम किसी भी स्थान पर रहने की अनुमति दे सकता है लेकिन दूसरे स्थान पर रखने की नहीं, प्राथमिकताओं का पालन आवश्यक है।
sureshjain.com2024-08-28T15:30:22+05:30
इंतजार रहेगा जिंदगी के आखरी पन्नो का
सुना है आखिर में सब ठीक हो जायेगा
sureshjain.com2023-07-06T22:20:49+05:30
तेरे जुल्फों का वो हेयर क्लिप बन जाऊँ,
जुल्फों से हटू तो तेरे लबों में दब जाऊँ!!
sureshjain.com2023-12-16T19:27:30+05:30
सादगी पर ज्ञान सभी देते हैं, मगर मरते सब चेहरे पर ही हैं..…!!
sureshjain.com2024-04-11T10:35:38+05:30
उदासी में कुछ पल जन्नत में जिओगे क्या,
चाय बना रहा हूं अदरक वाली पिओगे क्या ?
sureshjain.com2024-08-27T17:02:21+05:30
मेरा हौसला बसता है मेरे यार में वो साथ हो तो है सब इख़्तियार में
sureshjain.com2023-07-06T22:24:06+05:30
कितना अजीब हैं .. दर्द उसका हैं,
और उस दर्द की चीख मेरे कानो में गूँजती हैं ...
sureshjain.com2024-04-29T11:13:36+05:30
प्रेम से बढ़कर त्याग है
दौलत से बढ़कर मानवता
परन्तु सुंदर रिश्तों से बढ़कर
इस संसार मे कुछ भी नहीं !!
दर्द छुपाते छुपाते,
दर्द में जीने की आदत हो गई !
” मैं शायर तो नहीं “
कुछ यहां से, कुछ वहां से…
सबका धन्यवाद !
चेहरे पर चेहरा लगाना पड़ता हैं,
मैं ठीक हूं ये कहकर मुस्कुराना पड़ता हैं !