sureshjain.com2023-07-06T22:21:56+05:30 मरना है इक रोज सभी को ही बस ख्वाहिश इतनी है उस पल हाथों में हाथ बस तेरा होरहे तू सामने मेरे और मेरी आंखों को दीदार सिर्फ तेरा हो…. जा सकूं मैं इस दुनिया से चैन से इस तरह तू थामे रखना मेरा हाथ की मुझे मौत में भी सुकून हो…!!