कुछ गुमनाम सा इश्क है ये मेरा
अधूरा था अधूरा है और अधूरा ही रहेगा..🥀
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
मोहब्बत वो बेइंतहा करता है मुझसे सो
करता है ख़ुद बुराई , बता कर बुरा मुझे …
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
कांटों को मत निकाल चमन से ओ बाग़वा
ये भी गुलों के साथ पले हैं बहार में 🎼
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
व्यर्थ का तक़ल्लुफ़ क्यों किसी से निभाना..
जहाँ दिल न मिले वहाँ हाथ क्यों मिलना..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
कोई ये कैसे बताए कि वो तन्हा क्यूँ है
वो जो अपना था वही और किसी का क्यूँ है
यही दुनिया है तो फिर ऐसी ये दुनिया क्यूँ है
यही होता है तो आख़िर यही होता क्यूँ है
-कैफ़ी आज़मी
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
मेरे सपने में भी कभी ऐसा संयोग नहीं होता
कोशिश करता हूं, पर मुझसे योग नहीं होता।
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
स्वभाभिमान से जीने की आदत डालिए और
कुछ फ़ालतू लोगों को सूची से ब्लॉक कर दीजिए..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:20:35+05:30
मोहब्बत क्या है,
हाथों में चूड़ा
मांग में सिंदूर
गले मे मंगलसूत्र
और
महबूब की वफादारी।