मुझे पल भर के लिए आसमान को मिलना था
पर घबराई हुई खड़ी थी…
कि बादलों की भीड़ में से कैसे गुज़रूँगी…
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
पागल ही हूँ मैं जो तेरे शहर में बैठ कर तेरा ही इंतिज़ार करता हूँ…
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
थक जाता है इंसान "ख्वाहिशें" पूरी होने से पहले,
कभी परिस्थितियां मार जाती हैं तो कभी ज़िम्मेदारियां..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
समाज की नज़र में दारू पीने वाले
अमीर आदमी हैं तो ड्रिंक करता है
मिडिल क्लास हैं तो शराब पीता है
गरीब आदमी है तो वो बेवड़ा है
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
मेरे साथ चलना है तो दर्द सहने के आदी बन जाओ
मेरा मसला है काँटों से खेलना और तुम फूल जैसी हो
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
त्याग का नाम है हिन्दू, ईमान का नाम है, मुसलमान, सेवा का नाम ईसाई, और सिखों का नाम है बलिदान,
यही सब मिलकर बनता है हिंदुस्तान।
।।🇮🇳 मेरा भारत महान 🇮🇳।।
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
हमनें अपना रास्ता ख़ुद ही बनाया है
हम किसी भी दौड़ में शामिल नहीं हुए
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
दिमाग सबके पास है चालाकी करनी है या…….
.
.
ईमानदारी वे संस्कारों पर निर्भर करता है…..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:20:34+05:30
रंग बदलती इस दुनिया में
मैंने उसको पाक लिखा,
वो छू लो पारस हो जाऊं
अब तक ख़ुद को ख़ाक लिखा…