धड़की थी जो आपको देखकर,
याद है मुझे अब भी वो...
पहली धड़कन...💕
क्या तुम्हे याद है...?
सच में हंसने के लिए आपको,
अपनी पीड़ा के साथ खेलने में सक्षम होना चाहिए ।
चार्ली चैप्लिन
चलो कल्पनवाओं का सैर करे
दुनियां के भीड़ से पार चले
उन्मुक्त भाव उड़ने के चाह भरे
मन के उम्मीदें पे पंख जड़े
होले होले दुनियां से पार चले
जन्नत के चौखट पे पग रखे
अलग ही जहां का दीदार करे
होगी अनुभूति जो ख्याल करे
चांद...
'विद्या' सबसे अनमोल ‘धन’ है,
इसके आने मात्र से ही सिर्फ अपना ही नहीं,
अपितु पूरे समाज का कल्याण होता है।
- ईश्वर चंद्र विद्यासागर
मरना यहाँ
बहुत है आसान
ज़िन्दगी जीना है
हिम्मत का काम
हथियार रख
मैदान छोड़ना है आसान
संघर्ष पथ पर चलना है
हिम्मत का काम
रोते रोते बिखरना और
टूट जाना है आसान
मुस्कुराते हुये गिरना और संभलना है
हिम्मत का काम
मरना यहाँ
बहुत है...