काश जिंदगी भी माँ की तरह होती
दो आँसू देखकर सजा़एं माफ़ मर देती !!
sureshjain.com2024-04-24T10:10:14+05:30
यूँ खामोश रह कर ना सता
माना के हम तेरे तलबी है
दूर रहकर परेशान
ना कर,,,,,
बेचैन दिल को और
बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
sureshjain.com2024-04-24T10:09:56+05:30
बुद्धिहीन तनु जानि के,
सुमिरौ पवन कुमार,
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
हरहुं कलेश विकार।।
sureshjain.com2024-04-24T10:09:06+05:30
युद्ध का ज्वालामुखी है फूटता
राजनैतिक उलझनों के ब्याज से
या कि देशप्रेम का अवलम्ब ले !
किन्तु, सबके मूल में रहता हलाहल है वही
फैलता है जो घृणा से, स्वर्थमय विद्वेष से !
युद्ध को पहचानते सब लोग हैं
जानते हैं, युद्ध का परिणाम अन्तिम ध्वंस है !
sureshjain.com2024-04-24T10:02:47+05:30
हारकर अपनी तक़दीर से,
अवसादों के बीच भंवर में खोया था,
जब मौत मांग रही थी ज़िन्दगी,
मैं सिसक सिसककर रोया था.
sureshjain.com2024-04-23T12:53:32+05:30
लोग परखते है मुझे मेरी बातों से,
काश कोई समझे मुझे मेरे जज्बातों से।
sureshjain.com2024-04-23T12:53:11+05:30
उस एक लम्हे को ढूंढो, जो तुमको ढूंढता है
गुज़रते लम्हों से यूं बदगुमान क्या होना....!!!
sureshjain.com2024-04-23T12:52:42+05:30
सफलता यूँ ही क़दम नहीं चूमती
थके हों पाँव फिर भी चलना पड़ता है
sureshjain.com2024-04-23T12:51:42+05:30
मैं ढूंढता हूं खुद में ही खुद को
मैं शायद वो नहीं जो हुआ करता था !


