बड़े दाग हैं,
इस सफेद लिबास में भी,
कभी पोशाक को
क़फ़न से
मिला कर तो देखिए !
sureshjain.com2024-04-25T10:20:23+05:30
झूठ ही जिसका आसरा
झूठ ही जिसकी ताक़त
सोचो वो कैसे जीता होगा
झूठ की जिसको आदत
एक दिन ये झूठ ही उसको
सच बन कर खा जाएगा
देखना वो दिन दूर नहीं
वो दिन जल्दी आएगा
सच का दामन थाम के चलना
क्यूं कि
झूठ तो पकड़ा जाएगा
sureshjain.com2024-04-25T10:20:07+05:30
लोकतंत्र ज़िंदाबाद..!
संविधान ज़िंदाबाद..!
हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद..!
sureshjain.com2024-04-25T10:19:32+05:30
कोई ग़म तेरी मोहब्बत में पराया ही नहीं
वो भी आए हैं जिन्हें मैंने बुलाया नहीं !!
sureshjain.com2024-04-24T10:12:22+05:30
नींद आ जाए
तो सो भी जाया करो
यूँ रातों में जागने से
महबूब लौटा नहीं करते..
sureshjain.com2024-04-24T10:11:43+05:30
कभी-कभी दिल बेवजह इतना भरा होता है
लगता है कोई नाम भी पुकारेगा तो रो देंगे


