प्रेम से बढ़कर त्याग है
दौलत से बढ़कर मानवता
परन्तु सुंदर रिश्तों से बढ़कर
इस संसार मे कुछ भी नहीं !!
sureshjain.com2024-04-29T11:13:04+05:30
मन से जुड़कर तुझे तौलती हूं ,
मैं हम से जुड़कर हमसे महकती हूं .. !!
sureshjain.com2024-04-29T11:11:45+05:30
ये कलयुग है साहब यहाँ क़सम खाने वाले नहीं,
दारू पीने वाले सच बोलते है !!
sureshjain.com2024-04-29T11:10:03+05:30
हृदय से जो दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं
और मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं.!!
sureshjain.com2024-04-29T11:08:11+05:30
सबसे बड़ी त्रासदी बुरे व्यक्तियों का अत्याचार
और दमन नहीं
बल्कि इस पर अच्छे लोगो का मौन रहना है ...
sureshjain.com2024-04-29T11:07:13+05:30
तेरे ना होने से बात कुछ यूँ बिगड़ गयी,
आँखें सुखी ही नहीं और रातें गुजर गई।
sureshjain.com2024-04-29T10:18:54+05:30
मस्तमौला होकर जीना अपनी ज़िन्दगी,
तुम परेशानियों से मत हारना,
ज़िम्मेदारी कितनी भी परत चढ़ा दे सिलवटों की,
कभी अपने बचपन को मत मारना..!!


