मैं कितनी भी कोशिश कर लू
अपनी शायरी में प्यार के रंग नहीं उड़ेल पाती
मेरेशब्दोंमें अक्सर जिक्र होता है
रुसवाई, बेवफाई,बेरुखी,बेचैनी,आँसू
क्योंकि आज तक
मुझे तुमसे यही सब मिला है
इश्क क्या होता है?
कभी जान ही नहीं पाई
जो तुमसे आजतक नही मिला
शायद वही इश्क था