हालात चाहे कैसे भी हो मुस्कुरा लेते है बच्चे खुश रहे तो भूखे पेट भी आंसू छिपा लेते है कभी मीनारो से गिरते है कभी मलबे मे दब जाते है कभी गटर मे गिरते है कभी बेमौत मर जाते है मजबूर भी है मजदूर भी है मिसाल जीने कि देते है हर दुख भूलकर वो पगडंडी पर भी खुश रह लेते है.!! विरक्ति