sureshjain.com2024-08-28T13:28:30+05:30 थोडी आज़ादी थोडी पाबंदी थोडा वक़्त थोडी चाहत थोडे बादल थोडी बारिश थोडी नादानी थोडी समझदारी थोडा तुम थोडी मैं बस और क्या चाहिए ?? मिलकर पूरा हम हो जायेंगे ना थोडा बचेंगे ना पूरा दोनों मिलकर आकाश भर में समाएंगे फिर ख़्वाब सारे हकीक़त बन जायेंगे