27
Jun
लहू किस कद्र लबों से फूटा है
साँस टूटी है कि तेरा साथ छूटा है
शिकवा नहीं बनता अब रहजनों से
रहबरों ने ही काफिला लूटा है
लोग ओर भी शामिल थें मेरी हयात में
दिल मगर तेरी जुस्तजू में टूटा है
चिराग जल रहें हैं क़ब्रो पर
आज रोशनी का नसीब फूटा है
Jun
लहू किस कद्र लबों से फूटा है
साँस टूटी है कि तेरा साथ छूटा है
शिकवा नहीं बनता अब रहजनों से
रहबरों ने ही काफिला लूटा है
लोग ओर भी शामिल थें मेरी हयात में
दिल मगर तेरी जुस्तजू में टूटा है
चिराग जल रहें हैं क़ब्रो पर
आज रोशनी का नसीब फूटा है