ये वही कमरा है
जहाँ तुम्हारी बातो का शोर था
साथ गुजारे लम्हें खिलखिलाते थे
जाने कितने वादों का इकलौता गवाह
जाने कितने रूठने मनाने वाले पल का हमसफर
हंसी ठहाको के शोर से सराबोर ये कमरा
आज बिखरी कुछ यादो को समेटता
वीराने के गीत सुनाता
कभी उदास तबियत हो तो चले आना