तेरी आँखें नीले आसमान को लज्जित कर देती हैं, तेरा मुस्काना फूलों को भी फीका कर देता है। तेरे बालों की लहरों में, समंदर भी खो जाएगा, तेरी आवाज़ से बुलबुल की चहचहाहट फीकी पड़ जाएगी। तू है अपनी खूबसूरती में बेमिसाल। तुझमें सारी सुंदरता का सार है समाया, तू खूबसूरती की मूरत है, प्यारी


