22
Dec
मन अक्सर उदास रहता है इसलिए अब मन को मनाना छोड़ दिया है हर पल अजीब सी बेचैनी रहती है इसलिए अब महसूस करना छोड़ दिया है खुलकर जीने में हिचक सी रहती है इसलिए अब कोशिश करना छोड़ दिया है जैसे भी है, अच्छे बुरे,बस है अब खुद को बेहतर बनाना छोड़ दिया हैं ..!


