sureshjain.com2023-11-02T14:09:00+05:30 बड़ा ही मुश्किल है उस वक्त में मुस्कुराना जब जिंदगी रुला रही हो कितना आसान है सब्र का टूट कर बिखर जाना जब जिंदगी इम्तहान ले रही हो चारो तरफ ही नज़रे फैलाते है की कोई तो उम्मीद बची हो और उस मझधार से निकालने के लिए जो हाथ दे वो ईश्वर से कम नही..!!