3

Sep

हम दोनों जानते हैं
वह दिन बुरा था सबसे बुरा 
जिस दिन हम आखिरी बार मिले थे 
लेकिन 
आज मैं दावे से कह सकता हूं 
वह दिन 
इतना भी बुरा नहीं था 
कम से कम 
उस दिन हम दोनों आखरी बार ही सही 
मगर साथ तो थे
मैं चाहूंगा
सारे इल्जाम तुम मेरे सर रखो
जितना चाहे झगड़ों
मगर तुम आओ

राजेश गौरी

Share this post


RELATED

Posts

Translate »