28
Jul
तुम कहते हो कि तुम्हें बारिश से प्यार है लेकिन उसमें चलने के लिए तुम छाता इस्तेमाल करते हो तुम कहते हो तुम्हें हवा से प्यार है लेकिन जब वो आती है तो तुम खिड़कियां बंद कर देते है इस लिए मैं डरता हूँ जब तुम कहते हो कि तुम मुझे प्यार करते हो। बॉब मार्ले


