कुछ लम्हे ऐसे होते हैं,
जो उम्र भर की याद बन जाते हैं,
वो पल, वो वक्त, वो एहसास,
दिल के सबसे करीब आ जाते हैं।
sureshjain.com2024-08-26T15:23:56+05:30
🌺यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्🌺
वसुदेव पुत्र, देवकीनन्दन, गीता के रचईंता
भगवान कृष्ण को मेरा वन्दन🥰
sureshjain.com2024-08-24T15:56:12+05:30
जी में ठानी है यही
जी से गुज़र जाएंगे
कम से कम वादा ये करते हैं
कि मर जाएंगे...
sureshjain.com2024-08-02T13:56:03+05:30
योग्यताएं कर्म से पैदा होती है,
जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है...
sureshjain.com2024-08-01T12:08:12+05:30
जिसके दिल में जगह ढूंढते रहे,
उसने ही दिखाया कुआं था,
मेरी वफा बेवजह हो रही है,
इसका एहसास बाद में हुआ था..
sureshjain.com2024-08-01T11:45:55+05:30
टूटते पुल, धंसती सड़कें,
टपकती छतें, बेपटरी ट्रेनें,
बंद नाले, डूबते बेसमेंट
झकझोर रहे हैं सब
अब तो जागो कम से कम
जनता हो तुम जागीर नहीं
किसी रजवाड़े की
वोट जो देते रहोगे
भ्रष्ट, निर्लज्ज, अक्षम
प्रतिनिधियों को
धर्म और जाति के नाम पर
मरते रहोगे यूंही सब के सब