एक दिन ऐसे भी जीना हैं ..
जी भर के पीना हैं ,
सारे दुखों को भुला देना हैं ,
जब तक होश ना खो दूँ,
हाँ ! मुझे भी शराब पीना हैं ..
एक दिन ऐसे भी जीना हैं ..
जी भर के पीना हैं ,
सारे दुखों को भुला देना हैं ,
जब तक होश ना खो दूँ,
हाँ ! मुझे भी शराब पीना हैं ..
कभी कभी बहुत ग़ुस्सा आता हैं ख़ुद पर ,
मैं जैसे हूँ वैसे क्यों हूँ ?
सब कुछ चुराया जा सकता है।
पर दुनिया में कोई किसीका इरादा नहीं चुरा सकता।
खुदा से कहां कुछ छिपा है कभी मोहतरमा,
मैं तुमसे दूर हुआ इसमें भी रजा उसी की थी..!!
क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ
म्म हम्म, खामोशियाँ एक साज़ हैं
तुम धुन कोई लाओ ज़रा….
जैसे ही जमाना बदला
लोग बदलने लग गये,
अब कोई दिल्लगी नहीं करता
सबको चाहिए बस कोई
वक्त बिताने के लिये…
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं..!!
तमन्ना है की हर तमन्ना में तू रहे….
तुझमें मैं रहूं और मुझमें हमेशा तू रहे
बच्चो बाली हरकत करने बाली लड़कियां,
किस्मत बालों को मिलती है…||
माना के मां की गोद बहुत लाजवाब है एहसान पिता का भी कोई कम तो नहीं है...