बड़प्पन देखिये मेरे अपनो का,
मुझे छोटा दिखाने पर तुले हैं..
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
यह महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
तन को सौ बंदिशें ,
मन को लगी न रोक तन की दो गज कोठरी ,
मन के तीनों लोक !!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
उसने हमें छोड़ा शायद कदर नहीं थी इश़्क़ की,
हम अपनी वफाओं के बादशाह तो आज भी हैं..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
संभलना था हमें,,
साथ फिसलते चले गए,,
ना चाहा फिर भी,,
उसकी चाहत में संवरते चले गए,,
अंज़ाम मालूम था,,
फिर भी आगे बढ़ते चले गए,,
तिनका तिनका जोड़ा था ख़ुद को,,
दूरियों में बिखरते चले गए,,
अब तकलीफ़ ये नहीं कि दूर हैं,,
पास रह कर भी बिछड़ते चले गए !!
~कीर्ति चन्द्रा
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
जिंदगी भर किसी का साथ चाहिए तो सुनो,
मोहब्बत से अधिक उसकी जरूरत बनें रहो !
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूं,
तुम्हे भूल जाने की ताकत नही है.
sureshjain.com2023-07-06T22:23:03+05:30
जब भी दुनिया ने
मुझसे प्रेम की पूर्ण परिभाषा पूछीं
मैं कागज़ पर केवल तुम्हारा नाम ही लिख पाया।