जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए।
~ वेदव्यास
जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए।
~ वेदव्यास
जीतता वह है
जिसमें शौर्य, धैर्य, साहस, सत्व और धर्म होता है।
~ हजारी प्रसाद द्विवेद
जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए !!
दिल पर तो बहुत ज़ख़्म ज़माने के लगे हैं
ख़ुद-दारी से लेकिन कभी रोया नहीं जाता
पहरे मिरे होंटों पे लगा रक्खे हैं उस ने
चाहूँ मैं गिला करना तो बोला नहीं जाता
~ अज़हर नय्यर
पत्थर दिल बनना मेरी मजबूरी है ,
अगर में भीखर गया तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा…
गिरने के बाद समझ आया ,
यहां चलना भी खुद है संभलना भी खुद है …
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन और विश्वास सबसे अच्छा संबंध।
~ गौतम बुद्ध


