आप से बिछड़े तो खुद को और बेहतर कर लिया
आंख को दरिया कर ना पाये तो दिल को पत्थर कर लिया
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
वजह तक पूछने का मौका ना मिला।
बस दिन गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।।
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
जब अपनी ही जिंदगी खराब चल रही है ,
तो दूसरो की नजरो में अच्छी बन कर क्या करू!!
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
लग चुकी है मनजिल कि तलब खुद को आग में झोंक देंगे,,
मुश्किलें कहता है मारा जाएगा, हौंसले कहते हैं देख लेंगे..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
जो भी जितना साथ दे वो एहसान है, लंबा साथ तो सिर्फ़ ख़ुदा का होता है। लोग इतना ही निभा सकते हैं जितना उसका ज़र्फ़ था सो उतना निभा दिया उसने…
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
तुम्हारे लिए किताब का कोई हिस्सा है मोहब्बत
हमारे लिए ईमान का हिस्सा है मोहब्बत ।।
sureshjain.com2023-07-06T22:21:05+05:30
हमने जिनके लिए दुआ मांगी,
वो गैरों की दुआओं के तलबगार निकले,
जिनकी ख़ातिर इक वक्त में खुदा थे हम,
अब हम उनकी ही नज़रों में गुनहगार निकले
जिन्होंने कभी लाख अच्छाइयां गिनाई थीं मुझमे,
अब हम उनकी खातिर महज़ बेकार निकले…!!
sureshjain.com2023-07-06T22:21:06+05:30
यूँ वादे करके जो मुकर जाते हो ..
क्या तुम भी सियासत वालों के घर जाते हो … ?


