जो #तवायफ़ से पूछी वज़ह
#जिस्मफरोशी की,
वो बोली #मोहब्बत पे यक़ीन करके
#घर से भागी थी..!!
जो #तवायफ़ से पूछी वज़ह
#जिस्मफरोशी की,
वो बोली #मोहब्बत पे यक़ीन करके
#घर से भागी थी..!!
किसी ने पूछा अच्छी लड़कियां होती है किया ???
मैंने कहा लड़कियां तो अच्छी होती हैं …..
मगर उन्हें देखने के लिए हवस भरी नहीं,
परख भरी निगाहें जरूरी होती हैं ,,,,!!
कोशिश करा करो सच बोलने की,
झूठे रिश्ते ही टूटेंगे, इंसानियत का धर्म नही…
तुम जरा कस के थाम लो "हाथ" मेरा,
'लकीरों' को अच्छा लगेगा "लकीरों" से मिलना..!!
काश तू चाॅंद , और मैं सितारा होता ,
आसमान में , आशियां हमारा होता..!!
लोग तुम्हें दूर से देखते ,
पास से देखने का हक , सिर्फ हमारा होता..!!
मुझे तोड़कर उसने साबित किया
गुरुर दौलत का हो या मोहब्बत का तोड़ा जा सकता है!
तोहफा , फूल , शिकायत कुछ तो लेकर जा..
इश्क से मिलने खाली हाथ नहीं जाते….!!
हे मेरी माँ..
आपकी छत्रछाया है ,
न कोई मोह माया है ,
बारिश से ज्यादा तो मुझको ,
आपकी यादों ने भिगाया है…!!!!


