जब नाश मनुज पर छाता है
पहले विवेक मर जाता है।
दिनकर
यदि आप कॉकरोच को मारते हैं तो आप नायक हैं,
यदि आप तितली को मारते हैं तो आप बुरे हैं।
नैतिकता के सौंदर्य मानक होते हैं।
फ्रेडरिक नीत्शे
जीवन कटना था, कट गया
अच्छा कटा, बुरा कटा
यह तुम जानो
मैं तो यह समझता हूँ
कपड़ा पुराना एक फटना था, फट गया
जीवन कटना था कट गया।
गोपालदास “नीरज”
मुझे 'जिम जाने की क्या जरूरत है,
जीवन के बोझ तो उठा ही रहा हूं..!
मरीज़ हमको दवाएँ बताने लगते हैं
बुरा हो वक़्त तो सब आज़माने लगते हैं
नए अमीरों के घर भूलकर भी मत जाना
हर एक चीज़ की कीमत बताने लगते हैं
मलिकज़ादा जावेद