क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ ना होगा तो तजरूबा होगा
sureshjain.com2024-04-03T14:43:31+05:30
हर मुश्किल से टकराना चाहता हूं ,
तू इश्क़ कर मैं निभाना चाहता हूँ !!
sureshjain.com2024-04-03T13:38:15+05:30
ये कैसा नशा है मैं किस ख़ुमार में हूँ
तू आके जा भी चुका है मैं इंतज़ार में हूँ
sureshjain.com2024-04-03T13:30:52+05:30
हम भी तेरे आने कि आस में,
अपनी दुनिया उजाड़ बैठे हैं,
मेरी सांस टूटना बाकी है अभी,
मगर चिता सजाए लेटे हैं..!!
sureshjain.com2024-04-03T13:27:20+05:30
कुछ साल सुखों को ताक रखना पड़ेगा
खुद को खुद की औकात पर रखना पड़ेगा।
नीदें तुम्हें हर रात सुला देना चाहेंगी मगर
तुम्हें पहरा किताब पर रखना पड़ेगा ।।
sureshjain.com2024-04-03T13:26:39+05:30
इलेक्टोरल बॉंड काण्ड के बाद
अब तो यह लगने लगा है कि देश छोड़कर
जाने वाले अरबपतियों के पीछे का कारण
कहीं यह हफ़्ता वसूली ही तो नहीं रही होगी ?
sureshjain.com2024-04-03T13:23:47+05:30
कर्म से डरिये…..
ईश्वर से नहीं…..
ईश्वर माफ़ कर देता है…..
कर्म नहीं ….. !!!


