साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी है कहानी है।
sureshjain.com2024-04-08T13:46:06+05:30
ज़रूरत के हिसाब से अल्फ़ाज़ तलाश लाते हैं,
हम तो शायर हैं,सबके दिल की जान जाते हैं।
sureshjain.com2024-04-08T12:46:45+05:30
मत रखना अपेक्षा किसी से,
एक एहसान खुद पर जता लेना,
इस स्वार्थी छल कि दुनिया में,
तुम अपना सम्मान बचा लेना..!!
sureshjain.com2024-04-08T12:07:53+05:30
लहज़े में उद्दंडता, खून में उबाल,
जुबां पर ज़हर, अक्ल कम थी,
आयी जब ज़िम्मेदारी तो
मुंहपर झूठी मुस्कान और आंखे नम थी
sureshjain.com2024-04-08T12:06:46+05:30
पहले कैशलेस इंडिया फिर जॉबलेस इंडिया
अब आपके सामने पेश है ब्रेनलेस इंडिया
sureshjain.com2024-04-08T11:28:14+05:30
हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए,
ताकी बाद में हमें उसका अफ़सोस ना हो।
sureshjain.com2024-04-08T11:26:39+05:30
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए
sureshjain.com2024-04-08T11:25:51+05:30
जिंदगी का खेल भी कुछ कबड्डी के खेल जैसा ही है ,
सफलता की लाइन टच करते ही लोग आपके पैर खींचने लग जाते हैं ...
sureshjain.com2024-04-08T11:15:25+05:30
कभी कभी ऐसा
क्यों लगता है
तू मेरा होकर भी
जुदा सा क्यों लगता है ?
माना तेरी भी कुछ मजबूरिया है
पर ये तों बता
ये जो तेरी हर आहट का
इंतजार करता है ये
शक्श आखिर तेरा क्या लगता है ?


