ढूँढोगे तो सुकून खुद मे ही मिलेगा..
दूसरो मे उलझन मिलती है....
sureshjain.com2024-04-12T10:11:19+05:30
सकारात्मक विचार कड़वे जरूर होते हैं
मगर इनका परिणाम हमेशा सुखद होता है।
sureshjain.com2024-04-12T10:09:56+05:30
जिस काम से आपका घर चलता हो,
उस काम को करने से कभी शर्म मत करो।
sureshjain.com2024-04-11T10:36:15+05:30
शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है
sureshjain.com2024-04-11T10:35:38+05:30
उदासी में कुछ पल जन्नत में जिओगे क्या,
चाय बना रहा हूं अदरक वाली पिओगे क्या ?
sureshjain.com2024-04-11T10:33:37+05:30
विरह की वेदनाओं को मुस्कान तले दबाने वाले पुरुष
समाज में जिम्मेदार और प्रेम में बेहद लाचार होते हैं !
sureshjain.com2024-04-11T10:31:24+05:30
असत्य है
ईश्वर नहीं मारता
उसकी निर्माण सत्ता का भवन
नहीं बिखरता
एक पिता की मृत्यु पर
थरथरा कर रेत सा
धड़ाम से गिर पड़ता है
ईश्वरीय सत्ता का भवन
और
प्रत्येक मां की मृत्यु पर
संतान दृष्टि में
मर जाता है ईश्वर
क्योंकि
मां ही ईश्वर का प्रतिबिंब है


