भला उनका भी बहुत कर रखा है,
जिंनकी नजरों में आज हम गलत है।
sureshjain.com2024-06-28T11:37:58+05:30
घर के बड़े बेटे पर जिम्मेदारी डाली नही जाती है,
वो जिम्मेदारी को महसूस करता हैं,
क्योंकि वो बाप के समान होता है।
sureshjain.com2024-06-28T11:02:52+05:30
आज की सुबह खास है
बादल का वो टुकड़ा बारिश के साथ
तेरी यादों की फुहार भी लाया है
मैं खुद को आज सींचूँगी
मन में बसी विरह की तपिश
को इन गिली बूंदो से
कुछ नयी कलियाँ
कुछ नये सपने
कुछ नये से तुम
खिल के मेरे सीने में
फिर से बहार ले आओगे
sureshjain.com2024-06-25T15:46:37+05:30
यह लड़ाई साझी थी...
मुल्क से मुहब्बत साझी थी
नफ़रत से लड़ाई साझी थी
कभी-कभी जो होती थी
वो हताशा साझी थी
झीख...खीज...अनबन
हंसी-बैठकी
सब साझी थी
और साझी रहेगी
तुम्हारा हिस्सा
अब तुम्हारी यादें देंगी
तुम्हारी यादें
सब में साझी रहेंगी
sureshjain.com2024-06-24T14:29:20+05:30
अपने फैसलों पर कभी पछतावा ना करें,
हर गलती आपको मजबूत बनाती है..!!
sureshjain.com2024-06-21T20:36:21+05:30
फर्क बहुत है तेरी मेरी समझ में,
.
.
तूने जज़्बातों से सीखा है और मैने हालातों से..!!
sureshjain.com2024-06-21T20:35:43+05:30
धूप तो यूँ ही बदनाम है ,
जलन तो इंसानों को एक दुसरे से है ..!!
sureshjain.com2024-06-21T20:34:49+05:30
लक्ष्य सही होना चाहिए ,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करती है ,
पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है ...