स्नेह के उत्तर में माँ शीर्ष पर है,
पिता तो सदा प्रश्नों में आते हैं !
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
दुनिया में कोई गलत नहीं होता,
उसके लिए वो सही है हमारे लिए हम सही है !!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
शहर में रहकर...वो सोशल मीडिया पे फादर्स डे का जश्न मना रहा था,
उधर गांव मे एक बूढ़ा बाप आज भी टकटकी लगाए बैठा है !!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
जरूरतें, ख्वाहिशे, ज़िम्मेदारियां,
यूंही तीन हिस्सों में दिन गुज़र जाता है..
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
जो खुश नहीं होना चाहते उन्हें कोई खुश नहीं कर सकता और जो खुश रहने का हुनर जानते हैं उन्हें कोई खुश रहने से नहीं रोक सकता !!!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
कुछ दर्द जो अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं,
आंखों से पानी बन निर्झर नदियों से बहते हैं ।
समझ ही नहीं पाती,किसी को नही कह पाती,
इस जीवन से अब कुछ और नही चाहती ।
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
आज फिर चाय की मेज़ पर , एक हसरत बिछी रह गयी....
प्यालियों ने लब छू लिए, केतली देखती रह गई !!!!
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
छल सबसे ज्यादा उनके साथ होता है
जिनके अंदर भावनाओं का अत्यधिक समावेश होता है ।
वो भावनाओं में निर्णय लेते हैं तभी हर बार धोखा खाते हैं ।
sureshjain.com2023-07-06T22:23:15+05:30
पुरुष सफ़ल रहे जीवन में या असफल रहे...
वो हर परिस्थिति में एक छली गई स्त्री या टूटी हुई स्त्री के जीवन को बदल सकता है
उन्हें सकारात्मक कर सकता है और सहायता करने को तत्पर रहता है,
परंतु स्त्री जल्दी किसी टूटे हुए पुरुष की मदद तो क्या उसकी तरफ ध्यान तक देना उचित नहीं समझती।