sureshjain.com2024-04-01T14:34:29+05:30 रथ रावण के पास था संसाधन रावण के पास थे सेना रावण के पास थी सोना रावण के पास था भगवान राम के पास सत्य था आशा थी. आस्था थी. प्रेम था. परोपकार था. विनय था. धीरज था. साहस था. सदैव नहीं रहती है सत्ता सत्ता आती है, जाती है अहंकार चूर चूर होता है एक दिन