तुम्हें छूकर मैंने जाना किसी रेलगाड़ी के गुजरने पर धरती कांपती क्यों है। तुम्हें चूमकर मैंने जाना छूइमूई के पौधे का रहस्य। तुम्हारे आलिंगन से मैंने जाना चन्द्रमा पर प्रथम मनुष्य होने का एहसास। तुमसे प्रेम करके मैंने जाना मछुआरे और मछली के बीच का रिश्ता।