sureshjain.com2023-07-06T22:19:56+05:30
बहुत महंगा पड़ता है वो रिश्ता,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए…
sureshjain.com2024-08-27T18:50:37+05:30
अपनी जिंदगी में Royal लोगों को नहीं, बल्कि Loyal लोगों को अहमियत दीजिए...!!
sureshjain.com2024-08-28T14:16:50+05:30
सर कुचलने का भी हुनर रखती हूँ;
नगिन के डर से जंगल नही छोड़ा करती मैं !!
sureshjain.com2023-07-10T17:03:25+05:30
तसल्ली से चाहिए मुझे तुम्हारा साथ , लम्हों में जन्मों की थकान कहाँ उतरती है !!
sureshjain.com2023-11-05T13:01:27+05:30
जीवन एक ऐसा रंगमंच है, जहां किरदार को खुद नहीं पता होता, कि अगला दृश्य क्या होगा...
sureshjain.com2023-11-16T12:51:23+05:30
बिछड़ने वाले तुझे देख-देख सोचता हूँ तू फिर मिलेगा तो कितना बदल चुका होगा...
sureshjain.com2023-07-06T22:13:35+05:30
हालातों के साज़ पर
पीड़ा के तार से
वेदना के स्वर लिखूँगा
वक़्त की राह पर
ज़िन्दगी की क़लम से
लम्हों की रफ़्तार लिखूँगा
वैश्या की पीड़ा से
जिस्म के खरीददारों पर
मैं हवस के बाज़ार लिखूँगा
तन्हाई के साये में
अन्धेरे की क़लम से
मैं अपना संसार लिखूँगा..
sureshjain.com2024-08-27T16:10:17+05:30
नफरत आसान है, कोई भी कायर नफरत फैला सकता है दयालु होने के लिए साहस की आवश्यकता होती है
sureshjain.com2023-12-15T17:33:58+05:30
सोचो तो सिलवटों से भरी है तमाम रूह देखो तो इक शिकन भी नहीं है लिबास में
sureshjain.com2023-07-06T22:22:45+05:30
राख बेशक हूँ मगर सुलगने की तमन्ना अभी भी है ,
जिसको जलना है वो हवा अभी भी दे सकता है ..!!
sureshjain.com2024-08-28T12:39:42+05:30
मिलो कभी फुर्सत निकाल कर,
एक दिन बहुत उलझना है मुझे तुम से !
sureshjain.com2023-11-23T12:39:11+05:30
पता नहीं क्यों सब बीवी से डरते हैँ मैं तो किसी की बीवी से नहीं डरता
sureshjain.com2024-08-27T18:58:17+05:30
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता... इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता..!!
sureshjain.com2023-11-02T14:00:26+05:30
तेरे राहों में काँटे बहुत है। तेरी निगाहों के प्यासे बहुत है।
sureshjain.com2023-07-06T22:18:08+05:30
मेरे ज़ख्मों को उसने तब और ताजा कर दिया,
जब उसने मेरे दोस्त से निकाह का वादा कर दिया..!!
sureshjain.com2023-07-06T22:21:06+05:30
बदनाम तो बस हमारे वहां के लोग हैं
वरना माल फूंक के तो सारे काम करते हैं
sureshjain.com2024-08-28T15:17:56+05:30
तेरे !!! सजदे मे सर रख के मौला मेैं
अपने सारे गमों को भूल जाता हूं…
” मैं शायर तो नहीं “
कुछ यहां से, कुछ वहां से…
सबका धन्यवाद !