sureshjain.com2023-07-06T22:19:57+05:30
दुनिया का सारा मोटिवेशन एक तरफ
और मां पापा का यह कहना कि घर के हालात तुम्हें बदलने है ,एक तरफ!
sureshjain.com2023-09-08T13:20:24+05:30
जब मुसीबत सर पर भारी हो, तब सारे दांव फंस जाते हैं, और जिनको समझते हैं हम घनिष्ठ, अक्सर वही डंस जाते हैं..!!
sureshjain.com2024-08-01T12:08:12+05:30
जिसके दिल में जगह ढूंढते रहे,
उसने ही दिखाया कुआं था,
मेरी वफा बेवजह हो रही है,
इसका एहसास बाद में हुआ था..
sureshjain.com2023-11-11T12:16:31+05:30
एक परवाह ही बताती है ख्याल किंतना है वर्ना कोई तराज़ू नही होता रिश्तों में....
sureshjain.com2024-08-28T15:02:00+05:30
धूप में गड़ा धन
कौन पाएगा?
धनी?
चोर?
उचक्का?
नहीं!
वह पाएगा खेतिहर किसान
जो सबको बाँट देगा।
sureshjain.com2023-12-17T21:57:08+05:30
किसी की निंदा करने से यह पता चलता हैं, की आपका चरित्र क्या हैं ना की उस व्यक्ति का.
sureshjain.com2023-07-06T22:20:08+05:30
कैसे सोऊँ सुकून की नींद …
सुकून से सुलाने वाले की ही तो याद आ रही है.
sureshjain.com2024-08-28T14:35:01+05:30
sureshjain.com2024-08-27T15:19:34+05:30
“मेरे देश के रिश्ते कमाल हैं, मेरे देश का दान-धर्म कमाल हैं, मेरे देश का खून कमाल हैं…”, यह कहना है, मेरी एक विदेशी दोस्त का।
आप बताएं के हमारे देश में और क्या-क्या कमाल हैं? भारत देश महान है ❣️
sureshjain.com2023-07-06T22:23:27+05:30
सब कुछ चुराया जा सकता है।
पर दुनिया में कोई किसीका इरादा नहीं चुरा सकता।
sureshjain.com2024-08-28T14:46:14+05:30
सब लोग कहते हैं .....
" सीता और द्रौपदी के कारण हुई रामायण और महाभारत,
किसी ने यह नहीं कहा नारी का सम्मान न करने अंत है रामायण और महाभारत " !!
sureshjain.com2024-08-28T12:38:35+05:30
ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है जिगर मुरादाबादी
sureshjain.com2024-08-28T15:17:12+05:30
लहू किस कद्र लबों से फूटा है
साँस टूटी है कि तेरा साथ छूटा है
शिकवा नहीं बनता अब रहजनों से
रहबरों ने ही काफिला लूटा है
लोग ओर भी शामिल थें मेरी हयात में
दिल मगर तेरी जुस्तजू में टूटा है
चिराग जल रहें हैं क़ब्रो पर
आज रोशनी का नसीब फूटा है
sureshjain.com2024-04-25T11:12:50+05:30
सारे सपेरे वीरानों में घूम रहे हैं बीन लिए,
आबादी में रहने वाले साँप बड़े ज़हरीले थे
” मैं शायर तो नहीं “
कुछ यहां से, कुछ वहां से…
सबका धन्यवाद !